तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार अधेड़ की मौत




 सुल्तानपुर में मंगलवार को सुबह पयागीपुर चौराहे के पास पेट्रोल डलाने जा रहे सईद अहमद निवासी अन्नू चौराहा खैराबाद की प्रतापगढ़ की तरफ से आ रही लाल रंग की कार  (UP41L 9573)ने टक्कर मार दी और ड्राइवर गाड़ी के साथ मौके से फरार हो गया। जिसमें पिता पुत्र घायल हो गए गंभीर हालत में पिता पुत्र को जिला चिकित्सालय सुल्तानपुर में लाया गया जहां पर हालत गंभीर होने के कारण सईद अहमद को लखनऊ केजीएमसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया जहां पर उन्हें डॉक्टर द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया और पुत्र अरमान का जिला चिकित्सालय सुल्तानपुर में इलाज चल रहा है । जिसमें प्रार्थी अरमान की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है और ड्राइवर की तलाश की जा रही है ।