सनातन जागरण की दो दिवसीय कथा हुई संपन्न शिष्टाचार का  ज्ञान और सनातन को एक जुट होने का  दिया उपदेश


सुल्तानपुर - सनातन जगाओ अभियान के क्रम में सुल्तानपुर जिले के अखंडनगर थाना अंतर्गत ग्राम जगदीशपुर में दो दिवसीय जागरण कथा का आयोजन संपन्न हुआ प्रबल हिंदू जागरण और हिंदू एकात्मता के उद्देश्य से पूरे उत्तर प्रदेश के हर जिले में होने वाले इस आयोजन के लिए मिशन के प्रदेश विस्तारक महेंद्र चतुर्वेदी,प्रदेश विस्तारक सुखराज वर्मा,प्रदेश विस्तारक विभय कुमार मिश्रा, प्रदेश विस्तारक बाबा बुद्धीशमणि त्रिपाठी, गोरक्ष प्रांत के प्रांत अध्यक्ष डॉक्टर परमेश्वर प्रसाद गोयल, ब्रज प्रांत के प्रांत अध्यक्ष मुकेश सोलंकी  का संयुक्त समूह लगातार सक्रिय है,  कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत जगदीशपुर के ग्राम प्रधान राजाराम राजभर द्वारा किया गया जागरण कथा में मिशन के प्रदेश संयोजक स्वामी ओमप्रकाश ने कहा कि मनुष्य को सूक्ष्म ज्ञान न होने पर उसमें मनुष्यता नहीं आती॥ उन्होंने सनातन के सूक्ष्म ज्ञान  यथा दिशा ज्ञान, राज योग,  प्राण योग, ज्ञान योग, मस्तिष्क योग, अपने दैनिक कार्य की शुरुआत अपने माता-पिता और मातृभूमि की चरण वंदना से शुरू करने, सनातन धर्म के वैज्ञानिक चिन्ह यथा शिखा, चंदन, कंठी, जनेऊ, गोदना का वैज्ञानिक आधार बताते हुए सभी से अपने शरीर में पालन करने के लिए संकल्प कराया ॥ स्वामी ओमप्रकाश ने कहा कि भारत वर्ष सृष्टि के प्रारंभ से हिंदू समाज और उसके पूर्वजों का मूल देश है ॥भारतवर्ष निर्विवाद हिंदू राष्ट्र है ॥उन्होंने कहा  सतयुग में ज्ञान में शक्ति , त्रेता में मंत्र में शक्ति, द्वापर में युद्ध में शक्ति तथा कलयुग में संगठन में शक्ति सन्निहित है॥ हिंदू समाज आपसी मतभेद भुलाकर संगठित रहे यही एक विकल्प और सभी समस्याओं का समाधान है॥
     आयोजन में प्रमुख रूप से रामचेत राजभर, राजाराम राजभर,जमुना प्रसाद, शीतला प्रसाद ,रामपाल, राजितराम,समरजीत, जियालाल ,सीताराम, राम मिलन,कविंद्र कुमार, राजेश कुमार, फूलचंद, राजाराम वर्मा, विमलेश वर्मा, अमन वर्मा, राम सहाय, छत्रपाल, सुभागी देवी, सिरताजी देवी, बदामा देवी, सुशीला देवी, ऊषा देवी, आशा देवी, कलावती देवी, प्रमिला देवी, सुनीता देवी सहित हजारों लोगों ने सनातन धर्म को पालन करने, अपने शरीर धर्म तथा देश धर्म मर्यादा रक्षा का व्रत लेते हुए 2024 में भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री देवदूत राष्ट्रपुरूष नरेंद्र मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने और उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री युगपुरुष पूज्यनीय योगी आदित्यनाथ जी महाराज के साथ हमेशा रहने का संकल्प लिया