जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में व्यापार बन्धु की बैठक हुई आयोजित।
सुलतानपुर 27 जून/जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में विकास भवन के प्रेरणा सभागार में व्यापार बन्धु की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में पी0एम0 स्वनिधि योजना के अन्तर्गत प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निष्पादन पर चर्चा की गयी।
परियोजना अधिकारी डूडा द्वारा बताया गया कि पी०एम० स्वनिधि योजना के अन्तर्गत प्रथम व तृतीय चरण के प्रार्थना पत्रों के की स्थिति अच्छी है, परन्तु द्वितीय चरण के 18 प्रतिशत ही प्रार्थना पत्रों का निस्तारण हो पाया है। इसमें प्रगति लाने की आवश्यकता है। बैठक को बैंक प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि पी०एम० स्वनिधि योजनान्तर्गत खाते एन०पी०ए० हो गये हैं, ऋण प्राप्तकर्ता व्यक्ति ऋण की किश्त जमा नही कर रहे हैं। जिलाधिकारी द्वारा व्यापारी संगठनों से आवाहन किया गया कि ऋण प्राप्तकर्ता व्यक्तियों को ऋण की किश्त समय से जमा करने हेतु प्रोत्साहित करें।
जिलाधिकारी द्वारा प्रबन्धक अग्रणी बैंक को निर्देशित किया गया कि बैंक स्तर पर लम्बित द्वितीय चरण से सम्बन्धित मामलों के निस्तारण में तीव्रता लायी जाये। पीएमईजीपी योजनान्तर्गत पीएनबी बैंक से राजेन्द्र कसौधन द्वारा लिये गये लोन के मामले में पीएनबी बैंक प्रबन्धक द्वारा अवगत कराया गया कि सम्बन्धित मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। आगामी 10 से 15 कार्य दिवस में मामले का समाधान हो जायेगा।
व्यापारियों द्वारा अलीगंज व कोइरीपुर शाखा के बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबन्धकों द्वारा उद्यम प्रोत्साहन हेतु सरकार द्वारा संचालित योजनायें यथा- प्रधानमन्त्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमन्त्री युवा स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत प्राप्त प्रार्थना पत्रों को बिना कारण बताये अस्वीकार कर दिया जाता है। इस बिन्दु पर जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित बैंकों को प्रबन्धकों द्वारा विगत वर्ष में किये गये कार्य प्रगति की आख्या प्रस्तुत करने हेतु मैनेजर अग्रणी बैंक प्रबन्धक को निर्देशित किया गया।
बैठक में अभियन्ता जिला पंचायत द्वारा अवगत कराया गया कि बिरसिंहपुर स्थित जिला पंचायत के दुकानों का संयुक्त रूप से अभियन्ता
जिला पंचायत क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक तथा अवर अभियन्ता जिला पंचायत द्वारा स्थलीय निरीक्षण दिनांक 21.06.2023 को किया गया। इनकी आख्या के अनुसार मौके पर मात्र एक दुकान संख्या-02 खुली पायी गयी, जिसके फर्मस्वामी हितेश वत्स से वार्ता कर शेष दुकानदारों को दुकान खाली कराने एवं दुकान की चाबी जिला पंचायत कार्यालय में उपलब्ध कराने हेतु कहा गया। दुकानदारों द्वारा अभी तक कोई दुकान खाली करने की सूचना/चाबी कार्यालय को उपलब्ध नही कराई गयी है। यापारियों द्वारा कहा गया कि जिला पंचायत द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नही की गयी है ।
जिलाधिकारी द्वारा जिला पंचायत को सम्बोधित करते हुए कहा गया कि यदि उक्त स्थल पर पुर्ननिर्माण कार्य हेतु धन का आवंटन/उपलब्धता हो, तो उक्त दुकानों पर पुर्ननिर्माण का कार्य शीघ्र प्रारम्भ किया जाये। बैठक में व्यापारियों द्वारा बताया गया कि जनपद के विभिन्न बाजारों में कुल 22 हाईमास्ट लाईट खराब हैं एवं 11 में विद्युत कनेक्शन नही हैं। बैठक में अधिशाषी अभियन्ता विद्युत द्वारा बताया गया कि हाईमास्ट लाईट ग्रामीण अभियन्त्रण के क्षेत्राधिकार में है, जिनके द्वारा लाईट को दुरूस्त किया जाना है। प्रार्थना पत्र प्राप्त होने पर सम्बन्धित हाईमास्ट लाइट में विद्युत कनेक्शन करा दिया जायेगा। बैठक में सगीर अहमद द्वारा बताया गया कि गोराबारिक स्थित उनके विद्युत कनेक्शन 1.65 किलोवाट का है, जबकि विद्युत बिल 165 किलोवाट का बना दिया गया है, जिसकी विभिन्न स्तर पर शिकायत के पश्चात भी उचित निस्तारण नहीं हो रहा है।
इस सन्दर्भ में जिलाधिकारी द्वारा अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को तत्काल मामले की जांच कराकर विद्युत बिल सही कराने के निर्देश दिये गये। बैठक में व्यापारियों द्वारा बताया गया कि फूड सेफ्टी डिपार्टमेन्ट द्वारा प्रायः बाजारों में दुकानदारों से यह कहा जा रहा है कि यदि लाइसेंस छोटा है, तो उसे बड़ा कराना होगा। इस सम्बन्ध में फूड सेफ्टी अधिकारी द्वारा बैठक को बताया गया कि शासनादेश के अनुसार यदि किसी व्यापारी का वार्षिक 12 लाख से अधिक अथवा रू० 3300 प्रतिदिन से अधिक की बिक्री है, तो उसे लाइसेंस लेना अनिवार्य है। खाद्य सामग्री बेचने वाले प्रत्येक व्यापारी का पंजीकरण होना भी आवश्यक है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी महोदया द्वारा शासनादेश अधिनियम/नियम उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी शैलेन्द्र मिश्र, पुलिस क्षेत्राधिकारी राजाराम चौधरी, सहायक आयुक्त राज्य कर अखिलेश कुमार, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत, परियोजना अधिकारी डूडा सुनीता सिंह, एलडीएम अनुराग शंखवार, उद्योग निवेश मित्र, सहायक अभियन्ता जल निगम (नगरीय), कर अधीक्षक नगर पालिका, श्रम प्रवर्तन अधिकारी अलंकृता उपाध्याय, सहायक अभियन्ता पी0डब्ल्यू0डी0, अभियन्ता जिला पंचायत डाॅ0 राकेश यादव, औषधिक निरीक्षक, जिला आपूर्ति कार्यालय प्रतिनिधि, कर्मचारी उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, प्रमुख बैंकों के प्रबन्धक, जिले के प्रमुख व्यवसायी, उद्यमी व अन्य विभागों के अधिकारियों ने विभाग किया।
0 टिप्पणियाँ