ओझा मार्केट में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का किया गया आयोजन
राँची:रविवार को तिवारी मेडिकल हॉल में समाजसेवी दीपक गुप्ता
अनुज तिवारी,संजित तिवारी,लाइव केयर हॉस्पिटल के रंजित यादव के प्रयास से
एवं लाइव केयर हॉस्पिटल बूटी मोड़ के सहयोग से एक दिवसीय निःशुल्क सहायता जांच शिविर वा फ्री हेल्थ अवेयरनेस कैंप का अयोजन किया गया।कैंप में 165 लोगों ने सहज जांच कराई मेडिकल कैंप में बीपी, ब्लड शुगर ,थायराइड, हड्डी के साथ अन्य की जांच की गई।शिविर में जरूरतमंदों को मुफ्त में दवाएं भी दी गई।
और उन्हें सही चीजों से अवगत कराया।लाइफ केयर हॉस्पिटल की चिकित्सकों डॉक्टर रोहित कुमार की टीम ने संबंधित बिमारियों का चेकअप किया। इस दौरन अलग-अलग तरह के टेस्ट किए गए हैं डॉक्टर की टीम ने लोगों को तंदुरुस्त रहने के लिए हेल्थ टिप्स भी दिए कैंप में मोहल्ले की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
समाज सेवी दीपक गुप्ता ने कहा कहा की घर के बुजुर्ग लोगों को अस्पताल में जाने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जिसको देखते हुए मोहल्ला में ही कैंप का आयोजन किया गया। ताकि बूढ़े बुजुर्ग लोग आसानी से अपना चेकअप फ्री में करवा सकें।
अनुज तिवारी ने अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा का सच्चा और अच्छा माध्यम है। इस महंगाई के दौर में इलाज
कराना मुश्किल होता है लेकिन इस शिविर के कारण उनका फ्री जांच
हो गया।
0 टिप्पणियाँ