Ticker

6/recent/ticker-posts

Donate us

243 दिव्यांगों को मिलेंगा 21 लाख के 416 सहायक उपकरण व कृत्रिम अंग

243 दिव्यांगों को मिलेंगा 21 लाख के 416 सहायक उपकरण व कृत्रिम अंग

312 दिव्यांगों ने रेलवे पास के लिए प्रक्रिया की पूरी

28 जून को जिला पंचायत परिसर में लगेगा दिव्यांग परीक्षण शिविर
सुलतानपुर।सोमवार को बल्दीराय तहसील परिसर में सांसद मेनका संजय गांधी के पहल पर दिव्यांगजन परीक्षण शिविर आयोजित हुआ। परीक्षण शिविर का शुभारंभ विधायक एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह एवं सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार ने फीता काटकर किया।रेलवे विभाग की टीम ने 312 दिव्यांगों का रेलवे पास बनाने की प्रक्रिया पूरी की।इसके अलावा एलिम्को की टीम ने 243 दिव्यांगो को ₹ 21 लाख से अधिक लागत के सहायक उपकरण व कृत्रिम अंग 132 ट्राई साइकिल, 51 व्हील चेयर,16 कान की मशीन,12 कृत्रिम अंग,42 छड़ी,145 वैसाखी, 9 रोलेटर,5 ब्लाइंड स्टिक,2 सीपी चेयर,2 स्मार्ट फोन के लिए परीक्षण किया।इस दौरान मेडिकल की टीम ने 47 दिव्यांगों के प्रमाण पत्र बनाए जाने की प्रक्रिया पूरी की।समाज कल्याण की टीम ने दिव्यांग आदि पेंशन बनाने के लिए 125 फॉर्म जमा किए।सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया सांसद के प्रयास से दिव्यांगजनों को एक छत के नीचे सभी विभागों की सुविधाएं दी जा रही है।बुधवार 28 जून को जिला पंचायत परिसर में अंतिम दिव्यांग शिविर आयोजित होगा।परीक्षण शिविर में 
ब्लॉक प्रमुख शिव कुमार सिंह,राम नारायन उपाध्याय, जिला पंचायत सदस्य बद्री यादव, मण्डल अध्यक्ष मुकेश अग्रहरि, महामंत्री दिलीप सिंह सहित विभागीय अधिकारियों की टीम मौजूद रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ