जौनपुर (कबीरूद्दीनपुर)
धर्मपुर विकास खंड के जिम्मेदार अधिकारियों की मिली भगत से कुछ लोगों ने लगातार मिलने वाला बच्चों का आंगनवाड़ी पोषाहार डकार गए पुष्पा राय आंगनवाड़ी कार्यकरती द्वारा आरोप लगाया जा रहा है की लगातार जिम्मेदार अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई बस कार्रवाई के नाम पर अधिकारियों द्वारा लगातार आश्वासन दिया जा रहा
आपको बताते चलें कि मामला धर्मपुर विकास खंड का है जहां पर कबीरउद्दीनपुर ग्राम पंचायत कि स्वयं पुष्प राय कार्यकरती है आंगनवाड़ी पर मिलने वाला बच्चों का राशन गबन करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सुपरवाइजर मीरा कुमारी के चलते ब्लॉक से पोषाहार लाकर वितरण नहीं किया जाता इतना ही नहीं स्वयं कार्यकरती ने यह भी आरोप लगाया की आंगनवाड़ी बच्चों का मिलने वाला पोषाहार वितरण करने की बजाए गोदाम रख दिया जाता है कार्यकरतीयों आरोप है वितरण करने के लिए कहने हमको परेशान किया जाता है सुपरवाइजर मीरा कुमारी करती है कि जब हम आएंगे तब राशन वितरण किया जाएगा इसकी शिकायत धरमापुर विकास खंड के उच्च अधिकारियों से इसकी शिकायत कई बार की जा चुकी है ना ही कोई जांच हुई ना कोई कार्रवाई
0 टिप्पणियाँ