यूपी बोर्ड का रिजल्ट आज हुआ जारी, शिवम कंप्यूटर सेंटर के छात्रों ने मारी बाजी
दोस्तपुर । जिले के दोस्तपुर ब्लॉक में स्थित शिवम कंप्यूटर सेंटर जो पिछले 10 वर्षों से क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाये हुये है। इस संस्थान के छात्र हर वर्ष अच्छे अंको से उत्तीर्ण होते है। संस्थान के मैनेजर शिवम गुप्ता जी द्वारा छात्रों को 100% पास की गारण्टी भी दी जाती है, उनका कहना है कि उनको अपनी संस्थान में दी जा रही शिक्षा पर पूरा भरोसा है, जिसमे छात्रों को परीक्षा में 100% प्रश्नों को मिलवा दिया जाता है। इस वर्ष भी पिछले वर्ष की तरह हाइस्कूल में छात्र उत्कर्ष वर्मा 92.16% व अभिनव अग्रहरी 91% से पास हुए है और कक्षा 12 में छात्रा इशू यादव 88.4 % व नैंशि 83% अंको के साथ पास हुई है। संस्थान के अध्यापक शिवम गुप्ता, संतोष वर्मा व सत्यम जी ने सभी छात्रों से मिलकर उनको बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।






0 टिप्पणियाँ