Ticker

6/recent/ticker-posts

Donate us

सहकारी बैंक के भाजपा समर्थित 12 डायरेक्टर का निर्विरोध चुना जाना तय

सहकारी बैंक के भाजपा समर्थित 12 डायरेक्टर का निर्विरोध चुना जाना तय

23 जून को होगा सहकारी बैंक सभापति व उपसभापति का चुनाव
सुलतानपुर।जिला सहकारी बैक के पंचवर्षीय चुनाव में रविवार को सुलतानपुर -अमेठी से डायरेक्टर के 12 पदों पर भाजपा समर्थित लोगों का निर्विरोध निर्वाचित होना तय हो गया हैं.सहकारी बैंक कार्यालय पर प्रातः10 बजे से सायं 4 बजे तक नामांकन हुए।12 डायरेक्टर पदों पर एक-एक नामांकन दाखिल होने के बाद सभी भाजपा समर्थित प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचित होना तय हो गया है।पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी दी कि वृत्तिक विधि पर योगेन्द्र प्रताप सिंह, अमेठी से कल्पना सिंह,लंभुआ शिवाकांत मिश्रा, कादीपुर गीता सिंह, जयसिंहपुर कृष्ण नारायन तिवारी, दूबेपुर अजय सिंह, धनपतगंज वेद प्रकाश तिवारी, गौरीगंज अभय सिंह, दोस्तपुर बासुदेव यादव, मुसाफिरखाना उमापति तिवारी, वृत्तिक बैंकिंग राजमणि वर्मा एवं वृत्तिक कृषि के लिए राजदेव सिंह ने नामांकन किया।इन सभी पदों पर और किसी द्वारा नामकंन न किए जाने पर सभी 12 डायरेक्टर का निर्विरोध निर्वाचित होना तय हो गया है।अब 23 जून को सहकारी बैंक कउपसभापति व उपसभापति पद के लिए चुनाव होगा।सरकारी बैंक के संचालकों का निर्विरोध निर्वाचन तय हो जाने पर काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष संतबख्श सिंह चुन्नू, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा,एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक सीताराम वर्मा,राजेश गौतम, राजप्रसाद उपाध्याय, सहकारिता प्रकोष्ठ सह संयोजक रामचंद्र मिश्र,नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष गिरीश नारायण सिंह,पूर्व विधायक अर्जुन सिंह, पूर्व मंत्री जय नारायण तिवारी,ओम प्रकाश पाण्डे,डाॅ सीताशरण त्रिपाठी, जगजीत सिंह छंगू,सुमन सिंह, आनन्द द्विवेदी, रूपेश सिंह,डाॅ प्रीति प्रकाश, प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी,धर्मेन्द्र कुमार, 
सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक गांधी सिंह ,संजय सोमवंशी,
चन्दन नारायन सिंह, गोविन्द तिवारी,अजय सिंह लीडर,एलके दूबे,रजनीश मिश्र, धर्मेन्द्र दूबे,शिवशंकर तिवारी, रेनू सिंह, आकाश जायसवाल, राम प्रवेश वर्मा आदि ने खुशी प्रकट की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ